आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को सोनू सूद ने दिलाई सिलाई मशीन, बोले…पहले मेरी ही कमीज़ सिल देना

Share

सोनू सूद का नाम आज कौन नहीं जानता? लॉकडाउन के समय से मसीहा बने सोनू हमेशा से ही लोगों की मदद करते आ रहे हैं। एक बार फिर सोनू सूद ने एक गरीब परिवार को सिलाई मशीन दिलाकर अपनी दरियादिली दिखाई है। सोनू सूद ने ना सिर्फ़ इस परिवार को सिलाई मशीन दिलाई, बल्कि अपने लिए एक कमीज़ सिलने के लिए भी कहा हैं।

सोनू सूद के ट्वीटर अकाउंट पर विशाल कुमार महतो नाम के एक लड़के ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक परिवार की गरीबी हालात के बारे में बताया गया है। वीडियो में देखा गया कि उस परिवार में महिलाओं और लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा हैं, और एक लड़की सिलाई मशीन की मांग कर रही है। उसका कहना है कि यदि एक सिलाई मशीन मिल जाए, तो घर की गरीबी दूर करने में सहायता मिलेगी। विशाल ने वीडियो शेयर करते हुए सोनू सूद से आग्रह किया है कि इस परिवार को मदद की सख्त जरुरत है। यदि इस घर में एक सिलाई मशीन आ जाए, तो उनकी आर्थिक स्थिति बदल सकती हैं।

वीडियो देखते ही सोनू सूद ने तुरंत मदद का भरोसा दिलाते हुए ट्वीट किया, “इस शुक्रवार तक सिलाई मशीन घर पर पहुंच जाएगी, पहली कमीज़ मेरी सिल देना।

हमारे आसपास भी ऐसे अनेकों लोग हैं, जिनको मदद की सख्त जरुरत है। हमारी छोटी सी मदद भी किसी की ज़िंदगी बदल सकती हैं।