बिहार के इस बेटी के जज्बे को सलाम! महज 17 साल की उम्र में बनीं कमर्शियल पायलट

Share

अंशिका, मुजफ्फरपुर के रोहुआ गांव की रहने वाली है, उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। रोहूआ के पूर्व मुखिया अजय कुमार की बेटी अंशिका सिंह को कमर्शियल पायलट के पद पर चुना गया है। मंगलवार को अंशिका ने बतौर पायलट अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक ओडिशा के एयरपोर्ट पर भरी। फिलहाल अंशिका ओडिशा में ट्रेनिंग ले रही है। अंशिका की इस सफलता से परिवार खुश है।

bihar news, Success Story, Positive Story, amazing news, amazing story, muzaffarpur pilot girl anshika, muzaffarpur daughter anshika, muzaffarpur pilot anshika singh, muzaffarpur daughter anshika flew in odisha, success story muzaffarpur pilot girl anshika singh, बिहार न्यूज़, मुजफ्फरपुर की पायलट गर्ल अंशिका, मुजफ्फरपुर की बेटी अंशिका, मुजफ्फरपुर की पायलट अंशिका सिंह, मुजफ्फरपुर की बेटी अंशिका ने उड़ीसा में उड़ान भरी, सफलता की कहानी मुजफ्फरपुर की पायलट गर्ल अंशिका सिंह की

डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, कन्हौली में अंशिका सिंह ने प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह दिल्ली से कमर्शियल पायलट के रूप में चुना गया। उसने मंगलवार को ओडिशा के एक एयरपोर्ट से सफल उड़ान भरकर पूरे जिले का नाम रोशन किया।

पायलट अंशिका सिंह के पिता, अजय कुमार रोहुआ, संघ के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया रहे हैं। मीडिया को बताया कि वे बहुत गौरवान्वित थे जब वे जानते थे कि उनकी बेटी एक पायलट बन गई है।

उनका कहना था कि वह शुरू से ही पढ़ने लिखने में बहुत रुचि दिखाती थी। साथ ही, उन्होंने कन्हौली के डॉल्फिन पब्लिक स्कूल की प्रशंसा की, जो उनकी लड़की ने नर्सरी से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की थी।