बिहार के तीन स्कूली बच्चे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ISRO संस्थान जाएंगे. वे वहां करीब दो सप्ताह तक रहेंगे. देश के चर्चित वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन उनके लिए सुलभ हो सकेगा. हालांकि ये तीन बच्चे कौन होंगे इसका फैसला खुद इसरो(ISRO) ही करेगा.
बच्चों का चयन करने के लिए इसरो ने अगले 24 फरवरी से साइंस विषय और अंतरिक्ष कार्यक्रमों में रुचि रखने वाले बच्चों को उसके साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है. चयन के लिए सिर्फ 9वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे बच्चे ही योग्य माने जाएंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार की बेटी मधु सिंह राजपूत की छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री, बॉलीवुड पहुंचने का है सपना
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, बेंगलूरू के चेयरमैन डा. के शिवन ने बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को बिहार से तीन बच्चों के इसरो प्रवास के लिए चयन को लेकर पत्र लिखा है. उनका पत्र मिलते ही मुख्य सचिव ने इसे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन को भेजा है.
शिक्षा विभाग ने अब बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को राज्य के 9वीं कक्षा के बच्चों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर जागरूक करने तथा अधिकाधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
गौरतलब हो कि इसरो ने स्कूली बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम की योजना बनायी है. इसे युवा विज्ञानी कार्यक्रम अर्थात संक्षेप में ‘युविका’ नाम दिया गया है. इसका मकसद भविष्य का विज्ञानी तैयार करना है.
यह भी पढ़ें: Patna University की छात्र रहीं बिहार की बेटी Sweta Singh, आज है भारत की टॉप जर्नलिस्ट
देश के नवनिर्माण के लिए युवाओं में विज्ञान, टेक्नालॉजी, इंजीनियरिंग और गणित (स्ट्रीम) को लेकर उनमें ललक तथा उत्साह पैदा करना है. इसरो चेयरमैन के मुताबिक बच्चों का यह विशेष कार्यक्रम करीब दो सप्ताह का होगा और फिलहाल 11 से 22मई, 2020 को आयोजित होना संभावित है.
बच्चों के इसरो में इस प्रवास के दौरान उनकी बातें सुनी जाएंगी, उन्हें प्रमुख वैज्ञानिकों से संवाद का अवसर मिलेगा. इसरो के सभी फैकेल्टी से वे मिलेंगे, यहां के लैब की सुविधाओं को जानेंगे. उनके अनुभव में विस्तार के लिए प्रैक्टिल और फीडबैक सेशन भी होगा.
यह भी पढ़ें: बिहार का यह लाल ठुकरा चुका है NASA का ऑफर, अपने देश भारत के लिए करना चाहता है कुछ बड़ा
इसरो चेयरमैन ने अपने पत्र में साफ किया है उसके विशेष कार्यक्रम ‘युविका’ के तहत बिहार समेत दशे के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से 3-3 बच्चों का चयन दो सप्ताह के इसरो प्रवास के लिए किया जाएगा. जो बच्चे 8वीं पास हैं और 9वीं की पढ़ाई कर रहे हैं उनका ही आवेदन मान्य होगा. उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव से राज्य के स्कूली बच्चों के बीच ‘युविका’ के प्रचार-प्रसार का आग्रह किया है.
‘बिहार के बच्चे विज्ञान और अंतरिक्ष कार्यक्रमों में काफी अच्छी रुचि रखते हैं. हाल ही इंस्पायर अवार्ड में दस विजीताओं ने अपने साइंस मॉडल से केन्द्र से आए निर्णायकों को अचंभित किया है. इसरो ने युविका जैसा महती कार्यक्रम लाया है. हमारा प्रयास होगा कि बिहार के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा वाले बच्चे इसमें चुने जाएं.’ – संजय सिंह, एसपीडी, बीईपी
यह पढ़ें: बिहार की बेटी ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, बढ़ाया देश का सम्मान
बिहार से जुड़ने के लिए अभी हमें फेसबुक पर लाइक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें.#TheBiharians