उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार की शाम सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर आ’तंकियों ने ह’मला कर दिया. इस ह’मले में सीआरपीएफ के तीन जवान शही’द हो गये जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घाय’ल हो गये. शहीद होने वालों में हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के साइन पंचायत के रसूलपुर गांव के रहने वाले थे. दो साल पहले उनके पिता प्रेमचंद शर्मा का निधन हो गया था. उसके पिता गांव में ही रह कर बढ़ई का काम करते थे.
राजीव दो भाईयों में बड़ा था. छोटा भाई संजीव कुमार शर्मा भी सीआरपीएफ में है और वह जम्मू में पदस्थापित है. राजीव शर्मा की पत्नी अन्नू शर्मा गृहीणी है. वह अपने दो बच्चों बेटा आयुष(8) और बेटी शिवांगी(5) के साथ रसुलपुर गांव में ही सास गीता देवी के साथ रहती है. घ’टना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने घर वालों को राजीव के शहीद होने की जानकारी दी. राजीव मिलनसार था. उसके निधन की सूचना मिलते ही गांव में मा’तम पसर गया.
जानकारी के अनुसार कश्मीर के नूरबाग इलाके में अहदबब क्रांसिंग के पास सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम आ’तंकियों की तलाश में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही थी. इसी दौरान आतं’कियों ने ताबड़तोड़ फाय’रिंग कर घ’टना को अंजाम दिया. सीआरपीएफ के एक वाहन को भी आतं’कियो ने अपना निशाना बनाया. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी आतं’कियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सुरक्षा बलों पर ह’मला कर सीआरपी’ए और पुलिस के संयुक्त कैंप को निशाना बनाया था. शुक्रवार को हुए आतं’की ह’मले में सीआरपीएफ का एक जवान घाय’ल हो गया था. उसके पैर में गोली लगी थी. जिसे इलाज एक लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.