आरोपी को पकड़ने के लिए बिहार कैडर के IPS ऑफिसर बने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर

interesting-story-of-bihar-cadre-ips-officer-shivdeep-waman-lande

IPS ऑफिसर शिवदीप लांडे ने की बड़ी कार्रवाई, ऑटो रिक्शा ड्राइवर बनकर 12 करोड रुपए की हेरोइन नामक ड्रग्स पकड़ी.

बिहार कैडर के IPS ऑफिसर शिवदीप लांडे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रिक्शा ड्राइवर को पोशाक में घूम रहे हैं. शिवदीप फिलहाल महाराष्ट्र में डेपुटेशन पर आए हुए हैं. वो इस वक्त मुंबई के एंटी नारकोटिक्स सेल के DCP हैं.

दरअसल कुछ दिन पहले शिवदीप लांडे ने एक बड़ी कार्रवाई की थी. जिसमे उन्होंने 12 करोड रुपए की हेरोइन पकड़ी थी, जिसके लिए शिवदीप लांडे रिक्शा ड्राइवर के वेश में अपनी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए बांद्रा इलाके में घूम रहे थे.

बिहार कैडर के IPS शिवदीप वामन लांडे

बिहार कैडर के IPS शिवदीप वामन लांडे

 

यह पढ़ें:  बिहार का ‘देवघर’ है मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम, इस मंदिर में पूरी होती है हर मुराद

 

शिवदीप लांडे बिहार में भी इस तरह से वेश बदलकर कार्रवाई कर चुके हैं.

ड्यूटी के दौरान सख्ती से पेश आने वाले लांडे रियल लाइफ में किसी हीरो से कम नहीं हैं. उनकी दरियादिली के काफी किस्से हैं, वो कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इतना ही नहीं शिवदीप अपनी सैलरी का 60 फीसदी हिस्सा एक NGO को दान में देते हैं. उन्होंने कई गरीब लड़कियों की शादी में भी मदद की है.

 

interesting-story-of-bihar-cadre-ips-officer-shivdeep-waman-lande

IPS अफसर शिवदीप वामन लांडे की दिलचस्प कहानी

महाराष्ट्र के अकोला जिले के परसा गांव में एक किसान परिवार में जन्मे लांडे 2006 बैच के IPS अफसर हैं. वह दो भाइयों में से बड़े हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई में रहकर UPSC की तैयारी की थी.

इसके बाद उन्होंने भारतीय राजस्व विभाग में भी नौकरी की थी. इसी बीच उनका UPSC में चयन हो गया. शिवदीप की शादी महाराष्ट्र के मंत्री विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है. एक दोस्त के घर पर आयोजित पार्टी में शिवदीप और ममता की पहली मुलाकात हुई.

यह मुलाकात आगे चलकर पहले प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने 2 फरवरी 2014 को शादी कर ली. दोनों की एक बेटी भी है. ममता ने मुंबई में ही पढ़ाई किया है.
बिहार कैडर के अधिकारी लांडे की पहली नियुक्ति मुंगेर जिले के नक्सल प्रभवित जमालपुर में हुई थी.

पटना में अपने कार्यकाल के दौरान अपनी अनोखी कार्यशैली की वजह से शिवदीप पूरे देश में मशहूर हो गए. लेकिन अपराधियों की आंखों में खटकने लगे. इसलिए उनका बार-बार ट्रांसफर किया जाता रहा. अब वह महाराष्ट्र वापस जाने की तैयारी कर रहे हैं.

पटना से जब उनका अररिया ट्रांसफर हो गया तो भी लोगों की दीवानगी उनके प्रति कम नहीं हुई है. लड़कियों के फोन और एसएमएस उनको आने लगे. इस पर शिवदीप का कहना है, ‘लोगों का भरोसा मुझ पर है, इसलिए वे मुझे फोन या एसएमएस करते हैं. मीडिया उन्हें ‘दबंग’ पुलिस अधिकारी की छवि जरूर दी है, लेकिन वह दबंग नहीं हैं.’

बताया जाता है कि शिवदीप लांडे अपनी ड्यूटी पर जितना सख्त नजर आते हैं, वह उतने ही विनम्र हैं. वह अपनी सैलरी का 60 फीसदी हिस्सा एनजीओ को दान कर देते हैं. इसके अलावा कई सामाजिक कार्यों में भी वह सहयोग करते हैं.

उन्होंने कई गरीब लड़कियों की सामूहिक शादी भी करवाई है. लड़कियों की सुरक्षा के लिए काम किया है. पटना कार्यकाल के दौरान शिवदीप ने मनचलों पर को खूब सबक सिखाया. लड़कियां खुद को सुरक्षित महसूस करने लगी थी.

छात्राओं के मोबाइल में उनका नंबर जरुर होता था. एक बार पटना में शहर के बीचो-बीच तीन शराबी एक लड़की को छेड़ रहे थे. उसने शिवदीप को फोन किया. उन्होंने लड़की को बचाकर मनचलों को गिरफ्तार कर लिया.

रोहतास कार्यकाल के दौरान शिवदीप ने खनन माफियाओं की नींद उड़ा दी थी. फिल्मी अंदाज में उन्होंने खुद जेसीबी चलाकर अवैध स्टोन क्रेशरों को नष्ट करना शुरू किया तो माफियाओं में हड़कंप मच गया. इस अभियान के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया.

लेकिन वह जहां भी रहते हैं, अपराध से समझौता नहीं करते हैं.

 

यह पढ़ें:  बिहार के इस मंदिर ने रातों रात खुद ही बदल दी अपनी दिशा, जानें क्‍या है रहस्‍य ?

बिहार से जुड़े रहने के लिए अभी हमें फेसबुक पर लाइक,  ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. #TheBiharians