बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में विश्व का सबसे बड़ा (Worlds Largest Ramayana Temple) विराट रामायण मंदिर (Virat Ramayan Temple) का निर्माण शुरू हो चूका है। आचार्य किशोर कुणाल ने स्थानीय ग्रामीणों के सामने इसकी आधिकारिक घोषणा की, जिसमें डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा और अन्य संबंधित अधिकारियों का भी सहयोग हुआ। उन्होंने बताया कि कैथवलिया गांव में ही भगवान राम की बारात रुकी थी।
इस मंदिर का निर्माण 2025 तक अनुमानित 500 करोड़ रुपये की लागत में पूरा होगा, और यह मंदिर कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर से भी ऊंचा होगा।
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया है कि मंदिर का नक्शा प्रमाणित कर लिया गया है। मंदिर परिसर में कुल 22 मंदिरों का निर्माण हो रहा है, जिसमें सभी भगवानों के मंदिर होंगे, समेत राम, कृष्ण, शिव, और माता पार्वती। इसके साथ ही, इस मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग भी स्थापित किया जा रहा है। मंदिर की लंबाई 2,800 फीट, चौड़ाई 1,400 फीट और ऊंचाई 405 फीट होगी, और इसमें मैरिज हॉल और गेस्ट हाउस भी शामिल होंगे। इस मंदिर में एक समय में 20,000 लोगों की बैठकी क्षमता होगी।
मंदिर में स्थापित होने वाले शिवलिंग का निर्माण कीमती ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर से होगा। यह शिवलिंग 33 फीट ऊँचा और 33 फीट मोटा होगा। शिवलिंग का निर्माण एक ही पत्थर से होगा।
2012 में मंदिर का भूमि पूजन हुआ था, और इसके बाद कई बाधाएं आईं। आचार्य कुणाल किशोर ने बताया कि अब सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं और मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। इस मंदिर को दुनिया का सबसे ऊंचा, बड़ा और चौड़ा बनाया जाएगा।
बिहार से जुड़ने के लिए अभी हमें फेसबुक पर लाइक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें.#TheBiharians