बिहार एक बार फिर गौरवान्वित हुआ. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक नहीं, बल्कि दो महिलाओं को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानति किया. देश में वायुसेना की पहली महिला पायलेट भावना कंठ व मशरूम महिला के नाम से फेमस बीना देवी को रविवार को नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया. बिहार की दो-दो बेटियों के पुरस्कृत होने से यहां के लोग काफी खुश हैं तथा उन्हें बधाई दी जा रही है. बता दें कि भावना कंठ दरभंगा की तो बीना देवी मुंगेर की हैं. बिहार की दोनों बेटियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया और उन्हें बधाई दी. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बधाई दी है.
President Kovind presented the Nari Shakti Puraskar to Flt Lt Avani Chaturvedi, Flt Lt Bhawanna Kanth and Flt Lt Mohana Singh. They became the first Indian women fighter pilots to fly a MIG-21 Bison. #SheInspiresUs #WomensDay pic.twitter.com/bQwT0zDuks
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2020
नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में पुरस्कृत महिलाओं के योगदानों का जिक्र करते हुए उनकी सराहना की. CM ने कहा कि बीना देवी अपने पंचायत में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं. वह महिलाओं को लगातार मशरूम की खेती के लिए प्रेरित कर रही हैं और इस माध्यम से उन्होंने सैकड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. सीएम ने कहा कि नारी शक्ति सम्मान पाने वाली वायुसेना की फाइटर पायलट भावना कंठ ने बिहार का नाम देशभर में रोशन किया है.
कंठ भारतीय वायुसेना में पहली महिला कॉम्बैट फाइटर पायलट हैं. उन्हें जून 2016 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल किया गया था. सीएम ने प्रदेश की दोनों पुरस्कृत महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें दोनों की उपलब्धियों पर गर्व है.
President Kovind presented the Nari Shakti Puraskar to Bina Devi from Munger, Bihar. Known as ‘Mushroom Mahila’ for popularizing mushroom cultivation, she has trained farmers on mushroom farming, organic farming, vermin-compost production, organic insecticide preparation at home. pic.twitter.com/uYPCxd3Epg
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2020
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया, जिसमें मासरूम की खेती करने वाली बिहार के मुंगेर की महिला बीना देवी को सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बिहार की बीना देवी को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ प्रदान किया. मशरूम की खेती को लोकप्रिय बनाने के लिए बीना देवी को ये पुरस्कार दिया गया है. बीना देवी ‘ मशरूम महिला’ के रूप में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वह 5 साल तक टेटिया बंबर ब्लॉक के धौरी पंचायत सरपंच थी. नारी शक्ति सम्मान राष्ट्रीय सम्मान की एक शृंखला है और यह असाधारण उपलब्धि के लिए व्यक्तिगत महिलाओं को प्रदान किया जाता है. इधर, दरभंगा की बेटी भावना कंठ को भी नारी शक्ति सम्मान राष्ट्रपति ने दिया. भावना कंठ भारतीय वायुसेना की उन फ्लाइंग ऑफिसरों में एक है जिन्होंने अकेले ही वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 उड़ाया.
नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित बनी देवी महिला किसान है और मशरूम की खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया है. मशरूम की खेती को लोकप्रिय बनाने के लिए ही बीना देवी को ये पुरुस्कार प्रदान किया गया. इतना ही नहीं, बीना देवी पांच साल के टेटियाबंबर ब्लॉक की धौरी पंचायत की सरपंच भी रही थीं.
नारी शक्ति पुरसकार से सम्मानित बीना देवी से उनकी सफलता की कहानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानी. संवाद के क्रम में बीना देवी ने कहा कि उन्हें मशरूम की खेती बढ़ाने में कितनी परेशानियां उठानी पड़ीं. उन्होंने कहा कि लोन लेने के लिए हम पटना पहुंच गए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब हमने अपना जेवर बेच दिया. भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय में हमें नवाजा भी गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के दौरान महिला पायलट भावना कंठ ने कहा कि हम मीडिल क्लास फैमिली से आते हैं। ऐसे फैमिली बैंकग्राउंड से आते हैं, जहां फौज के बारे में बहुत जानकारी भी नहीं थी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में कुछ करना है तो उड़ना ही बेस्ट ऑप्शन है।
यह पढ़ें: बिहार की बेटी ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, बढ़ाया देश का सम्मान
बिहार से जुड़ने के लिए अभी हमें फेसबुक पर लाइक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें.#TheBiharians