बिहार का एक और लाल हुआ शहीद, अंतिम सांस तक आतंकियों से किया मुकाबला

muzaffarpur-sushil-singh-martyrs-of-bihar-to-combat-terrorists-got-married-just-nine-months-ago 5

बिहार का एक और लाल सुशील कुमार सिंह गुरुवार को शहीद हो गये. उन्‍होंने अंतिम सांस तक आतंकियों से मुकाबला किया. शहीद सुशील सिंह बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे. बताया जाता है कि महज नौ माह पहले ही सुशील सिंह की शादी हुई थी.

 

muzaffarpur-sushil-singh-martyrs-of-bihar-to-combat-terrorists-got-married-just-nine-months-ago 5

यह पढ़ें:  विश्वभर में प्रसिद्ध है अपने शहर मुजफ्फरपुर में स्थित राज राजेश्वरी देवी मंदिर, यहां होती है हर मन्नतें पूरी, जानिये क्या है इतिहास…

जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी के रहने वाले आर्मी जवान सुशील कुमार सिंह श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं. जिले के मेजरगंज थानान्तर्गत डुमरी कला गांव के रहने वाले सुशील कुमार सिंह की शहादत की सूचना कर्नल ने फोन पर घर वालों को दी है. इसी माह के पहले हफ्ते सुशील जालंधर से श्रीनगर ट्रांसफर होकर आए थे. बीते 6 फरवरी को वे गांव से ड्यूटी ज्वाइन करने रवाना हुए थे.

muzaffarpur-sushil-singh-martyrs-of-bihar-to-combat-terrorists-got-married-just-nine-months-ago 5

यह पढ़ें:  बिहार का ‘देवघर’ है मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम, इस मंदिर में पूरी होती है हर मुराद

बताया जाता है कि वर्ष 2015 में सुशील ने आर्मी ज्वाइन की थी और पिछले साल 20 मई, 2019 को उनकी शादी हुई थी. सुशील सिंह की शहादत की खबर आते ही गांव में कोहराम मच गया. हर कोई मायूस है. गांव वाले उनकी बहादुरी की ही चर्चा कर रहे हैं. उनके घर पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सुशील सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को सीतामढ़ी लाने की उम्‍मीद है.

यह पढ़ें:  बिहार की बेटी ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, बढ़ाया देश का सम्मान

बिहार से जुड़ने के लिए अभी  हमें फेसबुक पर लाइक,  ट्विटर और इंस्टाग्राम पर  फॉलो करें.#TheBiharians