सीतामढ़ी में 7th क्लास की बच्ची बनी DM, थानेदार को दी सस्पेंड करने की चेतावनी

sitamarhi-meet-new-collector-and-sp-name-is-sundaram-and-prabha-of-seventh-grade

बिहार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सीतामढ़ी प्रशासन ने एक अनोखा कदम उठाया. महिला दिवस से ठीक पहले प्रशासन की ओर से ‘मीट योर कलेक्टर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम और एसपी ने स्कूली लड़कियों को एक दिन के लिए अपने कुर्सी पर बैठाया.

sitamarhi-meet-new-collector-and-sp-name-is-sundaram-and-prabha-of-seventh-grade

अनिल कुपूर की  मशहूर फिल्म नायक की कहानी से जुड़ा हुआ एक दृश्य तब देखने को मिला. जब समाहरणालय में ‘मीट योर कलेक्टर’ कार्यक्रम में आई सरकारी स्कूल की बच्चियों को डीएम ने न सिर्फ उन्हें डीएम-एसपी की कुर्सी पर बैठाया बल्कि कुछ समय के लिए पद की जबाबदेही और कार्यों से रूबरू होने का अवसर भी दे दिया.

अपने अभी तक हमारा ये आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो जरुर पढ़ें: बिटिया तुम पर नाज है, बिहार की बेटी शिवांगी की उपलब्धियों की फेहरिस्त में जुड़ा एक और सम्मान

sitamarhi-meet-new-collector-and-sp-name-is-sundaram-and-prabha-of-seventh-grade

सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने 7th क्लास की बच्ची को कुछ घंटों के लिए डीएम बनाया. इसके बाद डीएम साहिबा बच्चियों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गईं. जहां उन्होंने उनमें से एक बच्ची को एसपी भी बना दिया. रकारी स्कूल की गरीब छात्रा भी एसपी  बनते ही अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर ही दी. उसने एक फरियादी की समस्या सुनते ही तुरंत थानाध्यक्ष को फोन कर ठीक से काम करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष को रिश्वत लिये जाने पर उसे सस्पेंड किये जाने की सख्त चेतावनी भी दे डाली.

अपने अभी तक हमारा ये आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो जरुर पढ़ें:  बिहार की बेटी मधु सिंह राजपूत की छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री, बॉलीवुड पहुंचने का है सपना

 

sitamarhi-meet-new-collector-and-sp-name-is-sundaram-and-prabha-of-seventh-grade

इन सब के बाद ऐसा लग रहा था की बच्चों के हौसले को बल और उनके सपनों को नई उड़ान मिल गई. 7th क्लास की की प्रिया डीएम और इसी क्लास की  प्रभा एसपी बनी. डीएम के इस कदम की काफी सराहना हो रही है.

sitamarhi-meet-new-collector-and-sp-name-is-sundaram-and-prabha-of-seventh-grade

एसपी के नंबर से बच्ची की आवाज सुन चौंके थानेदार

‘आपके थाने की बहुत शिकायत आ रही है. ठीक तरीके से काम कीजिए. पीड़ितों से रिश्वत की मांग की तो सस्पेंड कर दिए जाएंगे. एसपी के नंबर से एक बच्ची की रौबदार आवाज सुनकर जिले के एक थानेदार चौंक गए. एसपी बनी बच्ची ने रीगा थाना को फोन कर पूछा कि रेवासी की एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी है कि बिना डायवोर्स उसका पति दूसरी शादी कर रहा है. कोर्ट से पति के खिलाफ वारंट जारी है. आप क्या कार्रवाई कर रहें है. थानेदार चौंके और त्वरित कार्रवाई की बात कही. बच्ची ने इस तरह के कई मामलों को सुना और समाधान के लिए संबंधित थानेदार को फोन कर चेतावनी दी. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह की पहल से बच्चियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. वे देश की सर्वोच्च सेवा के लिए प्रेरित होंगी.

 

अपने अभी तक हमारा ये आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो जरुर पढ़ें:  बिहार की बेटी ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, बढ़ाया देश का सम्मान

बिहार से जुड़ने के लिए अभी  हमें फेसबुक पर लाइक,  ट्विटर और इंस्टाग्राम पर  फॉलो करें.#TheBiharians