देखें कितना भव्य दिखता है पटना का अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, बनकर हुआ तैयार, जानें कब खुलेगा

The Biharians New Bus Stand of Patna, Bihar, ISBT Patna
Share

पटना में बन रहा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चला है। जानकारी के मुताबिक इस महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उदघाटन भी कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले ही सीएम नीतीश द्वारा इसका उदघाटन होना है। मालूम हो कि 339.0221 करोड़ रुपये कि लागत से बन रहे इस अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल को वर्ष 2017-18 में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी।

बैरिया में 25 एकड़ में बन रहे आईएसबीटी का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। पटना आईएसबीटी को संचालित करने के लिए बुधवार को समिति का भी गठन किया जा चुका है। इस बस अड्डे का संचालन अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल सोसाइटी, पटना करेगी। सोसाइटी एक्ट के तहत इस सोसाइटी पर पूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण राज्य सरकार का रहेगा। इस सोसाइटी की एक कार्यकारिणी समिति होगी जिसकी अध्यक्षता पटना के जिलाधिकारी करेंगे।

क्या-क्या होंगी सुविधाएं
एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किए जा रहे पटना आईएसबीटी में लोगों को बस पकड़ने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हर बस अपने-अपने प्लैटफ़ार्म पर खड़ी रहेगी और यात्री आराम से बस में जा कर बैठ सकेंगे। इस बस अड्डे में मल्टीप्लेक्स की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी। अगर किसी कारण वश बस में देरी है तो उस दौरान इंतज़ार करने के बजाए यात्री मल्टीप्लेक्स में सिनेमा भी देख सकेंगे। साथ ही यात्रियों को वाईफाई ज़ोन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पटना आईएसबीटी में होटल, कैफेटेरिया, रेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट व फूड कोर्ट की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। पूरी तरह से बन जाने के बाद इसमे एक साथ 211 बसों का ठहराव किया जा सकेगा।

बता दें कि पटना आईएसबीटी को चार ब्लॉक में बांटा गया है। ब्लॉक ए, बी, सी और डी, जिसमे से ब्लॉक ए, बी, सी बनकर तैयार हो गए हैं। बसों के लिए प्लैटफ़ार्म भी तैयार किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उदघाटन के बाद फेज 1 में बसों का परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। बसों का परिचालन शुरू होते ही बिहार के जनता के लिए अंतर्राज्यीय सफर करना बेहद आसान हो जाएगा। हालांकि अभी पूरी तरह से निर्माण कार्य पूरा होने में समय है, लेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा बाकी के कार्य को भी जल्दी से जल्दी पूरा करने का दावा किया गया है।

 

Input: LiveBihar